महम पुलिस ने किया मामला दर्ज
महम
महम में नशे का कारोबार दिनों-दिन फैलता जा रहा है। खासकर गरीब बस्तियांे में कई युवा नशे के जाल में भयंकर रूप से फस चुके हैं। एएसपी हेमेंद्र मीणा ने पिछले दिनों महम में नशे के खिलाफ अभियान चलाने की घोषणा की थी। इसके बाद महम पुलिस हरकत में दिखी है।
महम पुलिस ने रविदास मंदिर के पास से एक युवक को हेरोइन सहित दबोचा है। युवक की पहचान अनिल उर्फ सरपंच पुत्र प्रीतम उर्फ प्रीतु मूल निवासी सिंघवा तथा हाल आबाद वार्ड 13 गोयत पाना महम के रूप में हुई है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविदास मंदिर के साथ मजार के पास स्कूटी नम्बर एचआर-12एएफ 4316 पर आते अनिल को नाकेबंदी कर हिरासत में लिया। उसके बाद ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग अश्वनी कुमार की मौजूदगी में अनिल की तलाशी ली गई।
अनिल के कब्जे से सफेद पोलिथीन में हेरोइन बरामद की गई। हेरोइन का वजन सात ग्राम पाया गया।
महम पुलिस ने इस संबंध में आरोपी अनिल उर्फ सरंपच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews