बंगलादेश का राष्ट्रीय खेल क्या है?

1. त्रिमूर्ति भवन किससे संबंधित है?
(a) इंद्रागांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) राजीव गांधी
2. ’तोता-ए-हिंद’ किसे कहा जाता है?
(a) अमीर खुसरो
(b) शेख फरीद
(c) निजामुद्दीन औलिया
(d) इनमें से कोई नहीं
3. ’इंद्रा गांधी रिटंर्स’ के लेखक कौन हैं?
(a) अरूण शौरी
(b) चेतन भगत
(c) पीवी नरसिम्हाराव
(d) खुशवंत सिंह
4. घुड़सवारी खेल के मैदान को क्या कहा जाता है?
(a) रेंज
(b) ट्रैक
(c) एरिना
(d) फील्ड
5. बंगलादेश का राष्ट्रीय खेल क्या है?
(a) कबड्डी
(b) खो-खो
(c) हाकी
(d) फुटबाॅल


सौजन्य से

Answer Key: 1(b). 2(a). 3(d). 4(c).5(a)

कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।

आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।

हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।    

हर सुबह सामान्य ज्ञान के नए प्रश्न उत्तर सहित पाने के लिए डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से     Download 24C News app:  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews                          

2 thoughts on “’तोता-ए-हिंद’ किसे कहा जाता है?-आज का GK-24c”
  1. Good News, related to our Village FARMANA. Hope in future please collect and post.
    From :- PRAHLAD RAI FARMANIA,
    SAMBALPUR-768003 (ODISHA)
    PH-9437054596

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *