पंचायत प्रनिधियों के बीच राजेश

चौबीसी रत्न से किया सम्मानित

महम

भराण गांव के राजेश मोहन ने यूपीएससी के परीक्षा परिणाम में 102वां रैंक हासिल कर अपने माता.पिता, गुरुजनों और गांव का नाम रोशन किया है। आईएएस की परीक्षा में अच्छा रैंक हासिल करने पर भराण समेत पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
राजू के सम्मान में चौबीसी चबूतरे पर एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें महम चौबीसी खाप ने राजेश को चौबीसी रत्न का खिताब देकर सम्मानित किया। महम से निर्दलीय विधायक विधायक बलराज कुंडू व खाप प्रधान धज्जा राम गोयत ने राजेश के परिजनों को भी सम्मानित किया।
विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी न हो पाने की वजह से यूपीएससी जैसे बड़े एक्जाम क्लीयर नहीं कर पाते। सरकार भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही। राजू के माता पिता व परिजनों ने कहा कि उन्हें आ बहुत खुशी हो रही है की आज उसे चौबीसी रत्न दिया जा रहा है।

राजेश ने चबूतरे पर महिलाओं से लिया आशीर्वाद

कुपोषण दूर करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल.डॉक्टर राजेश मोहन
राजेश ने कहा कि कुपोषण दूर करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। एमबीबीएस की इंटर्नशिप में उनको लगा कि उनको आईएएस व आईपीएस की तरफ जाना चाहिए। क्योंकि वहां पर एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट मिला। कुपोषण पर उनको लेक्चर देना था। उस समय लगा कि कुपोषण का उपचार करना पड़ता है। रोगी को दवा देनी पड़ती है। इसलिए ऐसी नौबत न आए कि किसी को कुपोषण का शिकार होना पड़े। कुपोषण की दवा देने की बजाए ऐसे लोगों को भोजन ही उपलब्ध करवा दिया जाएए ताकि कोई कुपोषित ही न हो। आईएएस बनकर वे इस सेक्टर में काम करना चाहेंगे। वे गांव में पैदा हुए हैं। गांव के लोगों की समस्याएं देखी हैं। गांव देहात में बहुत सी समस्याएं होती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ही देश की 70 प्रतिशत जनसंख्या रहती है। ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को दूर करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा।

विधायक ने किया राजेश का सम्मान

दीपक दहिया/ 8950176700

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *