सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?

1. जार्ज थामस कहां का निवासी था?
(a) आयरलैंड
(b) इग्लैंड
(c) अमेरिका
(d) जर्मनी
2. जार्ज थामस सबसे पहले भारत कब और कहां आया?
(a) 1775, मुम्बई
(b) 1782, मद्रास
(c) 1770, कोककत्ता
(d) 1790 कालीकट
3. सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) बुध
(d) शुक्र
4. सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) बुध
(d) शुक्र
5. अंतराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या कितनी होती है?
(a) 20
(b) 10
(c) 18
(d) 15

Answer key- 1. (a), 2. (b), 3. (a), 4. (c), 5.(d)

Source-गूगल, समाचार पत्र तथा GK Books आदि

कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
प्रतिदिन हर सुबह सामान्य ज्ञान के ऐसे प्रश्न जानने के लिए डाऊनलोड करें 24c न्यूज ऐप
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *