हाल में ही सार्वजनिक सम्पति क्षति वसूली विधेयक किस राज्य की विधान सभा मे पास हुआ है?
1. हाल में ही सार्वजनिक सम्पति क्षति वसूली विधेयक किस राज्य की विधान सभा मे पास हुआ है?
(a). राजस्थान
(b). पंजाब
(c). हरियाणा
(d). इनमें से कोई नही
2. स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी कहां स्थित है ?
(a). न्यूयॉर्क हार्बर, अमेरिका
(b) लंदन- इंग्लैंड
(c). दिल्ली- भारत
(d). इनमें से कोई नही
3. स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी तल से ऊंचाई कितनी है?
(a). 307 फुट
(b). 308 फुट
(c). 309 फुट
(d). 305 फुट
4. स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की चौकी और आधारशिला छोड़ कर केवल मूर्ति की लंबाई कितनी है?
(a). 151
(b). 150
(c). 152(d). 155
5. स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी किस देश ने किसको भेंट की थी?
(a). इंग्लैंड ने अमेरिका को
(b). फ्रांस ने अमेरिका को
(c). अमेरिका ने इंग्लैंड को
(d). इटली ने जर्मनी को
Answer key- 1. (c), 2. (a), 3. (d), 4. (a), 5.(b)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews