टाऊन पार्क में घुमने आए विद्यार्थियों की चुराई बाइक
महम
महम में बाइक चोरी की घटनाएं रूक नहीं रही हैं। बीते कई दिनों में बाइक चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। चौबीसी के चबूतरे के पास खड़ी एक और बाइक चोरी हो गई।
गांव बलंभा के कपिल पुत्र रमेश ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह राजकीय महाविद्यालय महम में बीकॉम प्रथम वर्ष का विद्यार्थी है। कपिल अपने दोस्तों के साथ महम में ही टाऊन पार्क में घुमने आए थे। उसने अपनी नीले काले रंग की बाइक नम्बर एचआर-15ए-6761 चबूतरे के पास खड़ी की थी।
वह 20 मिनट के बाद वापिस आया तो उसे बाइक नहीं मिली। अज्ञात चोर उसकी बाइक को चुरा ले गए।
पुलिस ने कपिल की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर, चोरों की तलाश आरंभ कर दी है। (एफआईआर) दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews