पेंदुचेरी के नए मुख्यमंत्री कौन है ?
1. डोसी का पहाड़ हरियाणा के किस जिले में है?
(a). दादरी
(b). फ़रीदाबाद
(c). महेंद्रगढ़
(d). भिवानी
2. पेंदुचेरी के नए मुख्यमंत्री कौन है ?
(a). एम के स्टालिन
(b). एन रेंगसामी
(c). राजा रैमया
(d). इनमें से कोई नही
3. मिस वर्ल्ड चुनी जानी वाली भारत की प्रथम महिला कौन थी?
(a). रीता फारिया
(b). सुलक्षणा पंडित
(c). देविका रानी
(d). युक्ता मुखी
4. मिस यूनिवर्स अवार्ड कब शुरु हुए थे ?
(a). 1948
(b). 1976
(c). 1951
(d). 1952
5.लिम्बा राम किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी रहे है?
(a). फुटबाल
(b). हॉकी
(c). तीरंदाजी
(d). तैराकी
Answer key- 1. (c), 2. (b), 3. (a), 4. (d), 5.(c)
Source-गूगल, समाचार पत्र तथा GK Books आदि
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।