सत्येंद्र फरमाणा रहे विशिष्ट अतिथि
महम
श्रीकृष्ण गौशाला में मकर सक्रांति के अवसर पर हर वर्ष की भांति अनुष्ठान आयोजित किया गया। रोहतक नगर निगम के प्रधान मनमोहन गोयल इस अवसर पर मुख्यातिथि रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप समाजसेवी सत्येंद्र फरमाणा रहे।
मनमोहन गोयल ने इस अवसर पर एक लाख रुपए तथा सत्येंद्र फरमाणा ने सवा लाख रुपए गौवंश की सेवा के लिए गौशाला को भेंट किए। इसके अतिरिक्त गौशाला के संस्थापक महंत सतीश दास, डा. केके लांबा तथा संरक्षक धर्म सिंह सैनी ने योगदान दिया।
गौशाला प्रधान सतबीर पटवारी ने धन्यवाद संबोधन दिया। इस अवसर पर बांके बिहारी ऑयल मिल के संचालक विपुल सिंगला को भी सम्मानित किया गया। विपूल सिंगला के प्रतिष्ठान पर गौशाला के दानपात्र सर्वाधिक राशि एकत्र हुई।
कार्यक्रम में फतेह सिंह, धर्मराज खेड़ी, मास्टर मान सिंह, कृष्ण वर्मा, नरेश बडाभैण व बसंतलाल गिरधर आदि उपस्थित रहे। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews