निम्न मे से कौन राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 का विजेता नहीं है?
1. भारत मे राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 12 जनवरी
(b) 21 फरवरी
(c) 10 जून
(d) एक मई
2. निम्न मे से कौन राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 का विजेता नहीं है?
(a) रोहित शर्मा
(b) रानी
(c) मोनिका बतरा
(d) दुत्ती चंद
3. ’बाल्टिक देश समूह’ किन देशों के समूह को कहा जाता है?
(a) एस्टोनिया, लातविया, लिथुआनिया
(b) पोलैंड, बेलारूस, लिथुआनिया
(c) स्वीडन, फीनलैंड, एस्टोनिया
(d) इनमें से कोई नहीं
4. रामाकृष्णा मिशन की स्थापना किसने की थी?
(a) राजा राममोहन राय
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) दयानंद सरस्वती
(d) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
5. हरियाणा में कितने आकाशवाणी केंद्र हैं?
(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 2
सौजन्य से
Answer Key: 1(a). 2(d). 3(a). 4(b).5(c)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
हर सुबह सामान्य ज्ञान के नए प्रश्न उत्तर सहित पाने के लिए डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews