और भी कई समस्याओं के लिए महम के नागरिकों ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन
- दीवाली तक मेन बाजारों में वाहन प्रवेश पर प्रतिबंध की मांग
- पार्को का भी समय निर्धारित किया जाए
- एसएचओ के माध्यम से एसपी को दिया ज्ञापन
महम में चारों और नशे का समान मिलता है। नशेड़ी पार्को में नशा करते हैं। बाज़ारो में दीवाली के सीजन पर भीड़ बढ़ रही है। बाजारों में बड़े वाहनों का प्रवेश बन्द हो। आपराधिक घटनाओं पर नज़र रखने के लिए शहर के मुख्य स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए। इन मांगों के सम्बंध में महम के नागरिकों ने एसपी रोहतक के नाम महम के एसएचओ के नाम ज्ञापन सौंपा है।
प्रधान जोगिंद्र गिरोत्रा के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में नागरिकों ने कहा है कि पार्को में प्रवेश का समय निर्धारित किया जाना चाहिए। ताकि आवारा लोग पार्को मे नशा ना कर सके। महम में आवारा पशुओं की समस्या का समाधान भी किया जाए। पेयजल तथा नए बसस्टैंड के पास नाले की समस्या को भी उठाया1 गया है।
स्कूल कालेजो की छुट्टी के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाए तथा पुराने बसस्टैंड पर सार्वजनिक शौचालय की मांग भी उठाई गई है। अस्थाई पार्किंग की मांग भी की गई है। शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था भी सुधारने की मांग की गई।
24c न्यूज/ दीपक दहिया 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews