तरावड़ी के प्रथम युद्ध में कौन पराजित हुआ था?
1. 23 अक्टूबर 1857 को लाल किले के सामने किस देश भक्त को फांसी पर लटका दिया गया था?
(a) मुनीर बेग
(b) समद खां
(c) गुलाम खां
(d) अब्दुर्रहमान खां
2. रोलट एक्ट का विरोध 3 जुलाई 1919 को हरियाणा के किस जिले में हुआ था?
(a) अंबाला
(b) सोनीपत
(c) यमुनानगर
(d) पानीपत
3. तरावड़ी के प्रथम युद्ध में कौन पराजित हुआ था?
(a) पृथ्वीराज प्रथम
(b) पृथ्वी राज द्वितीय
(c) पृथ्वीराज तृतीय
(d) मोहम्मद गौरी
4. 1857 ई. की क्रांति में भाग लेने के कारण अंग्रेजों द्वारा बहादुरशाह जफर को बंदी बनाकर कहां भेज दिया गया था?
(a) लंदन
(b) कोलम्बों
(c) रंगून
(d) इनमें से कोई नहीं
5. वास्को-डि-गामा भारत के पश्चिम तट पर स्थित कालीकट बंदरगाह पर कब पहुंचा?
(a) 17 मई 1498 ई.
(b) 12 अक्टूबर 1507 ई.
(c) 27 मई 1470 ई.
(d) 26 जून 1570 ई.
सौजन्य से
Answer Key: 1(d). 2(a). 3(d). 4(c).5(a)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।