गौ संरक्षण के लिए कठोर कानून किस वर्ष बनाया गया?
1. गौ संरक्षण के लिए कठोर कानून किस वर्ष बनाया गया?
(a) 2012 में
(b) 2015 में
(c) 2010 में
(d) 2011 में
2.हरियाणा में महिला सुरक्षा के लिए हैल्पलाइन नंबर क्या है?
(a) 1051
(b) 1071
(c) 1091
(d) 1081
3.बावल औद्योगिक क्षेत्र किस जिले में अंतर्गत है?
(a) फरीदाबाद
(b) रेवाड़ी
(c) महेन्द्रगढ़
(d) गुड़गाँव
4.हरियाणा के माननीय राज्यपाल, श्री कप्तान सिंह सोलंकी ने किस वर्ष राज्यपाल का पदग्रहण किया?
(a) जुलाई, 2014
(b) जुलाई, 2015
(c) जुलाई, 2012
(d) जुलाई, 2013
5. भारत-एक खोज धारावाहिक में मुख्य भूमिका में कौन कलाकार थे?
(a) जगत जाखड़
(b) नसीब सिंह
(c) ख्वाजा अहमद अब्बास
(d) ओम पुरी
Answer key- 1- b, 2- c, 3- b, 4- a, 5- d
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews
एक निश्चित समय के बाद 24c न्यूज़ द्वारा इन प्रश्नों पर आधारित एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रश्न इन्ही प्रश्नों में से पूछे जाएंगे।
अतः इन प्रश्नों को न केवल ध्यान से पढ़े, बल्कि लिख भी लें।