26 जनवरी को किसान आंदोलन में किए गए थे गिरफ्तार
महम
26 जनवरी को किसान आंदोलन में गिरफ्तार किए गएश्रवण राठी का आज उनके पैतृक गांव निंदाना में जोरदार स्वागत किया गया। श्रवण की इस मामले में जमानत मिली है। श्रवण का निंदाना के लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया व गांव के बाईपास से लेकर उसके घर तक डीजे तथा मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर काफिले के साथ घर तक ले जाया गया।
कौम के कोई भी कुर्बानी देने को तैयारश्रवण राठी ने कहा कि वह किसान कौम के लिए किसी भी तरह की कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेगा।इस अवसर पर नेहरा खाप के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप नेहरा निन्दाना ने कहा कि हमें श्रवण पर गर्व है।
इस अवसर पर सरपंच मनजीत राठी,कृष्ण नेहरा, रामराजी शर्मा , दीपक शर्मा, अरमान नेहरा, प्रतीक नेहरा , सत्यवान, अमित राठी, पूर्व सरपंच राजेंद्र , दीपक नेहरा , राजू रामल, सुनील, हरिपाल , चरणा राठी , जय भगवान नेहरा, विजेंद्र स्वामी , रोहतास राठी अंकुश अमन, राकेश जांगडा, अमित जांगडा, विकास व दिनेश सहित सैकड़ों की संख्या में गांव वासी उपस्थित रहे।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews