दिव्यांग बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया

महम
लाखन माजरा स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आईटी सेल के तहत दिव्यांग विद्यार्थियों को होली पर्व के अवसर पर गुलाल बनाने की प्रक्रिया सिखाई गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए खंड शिक्षा अधिकारी गीता दलाल, जिला परियोजना संयोजक आदर्श सांगवान, सहायक परियोजना संयोजक राजेश मलिक, अरविंद खोखर तथा विद्यालय के प्राचार्य यशपाल ने छात्रों का सहयोग किया।

कार्यक्रम पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए पंचकूला हेड क्वार्टर से डायरेक्टर कुलदीप के निर्देशानुसार तीन सदस्य टीम में शौकीन यादव, पंकज, जयवीर सिंह ने गुलाब बनाने की प्रक्रिया पर फिल्म तैयार की। कार्यक्रम में गुलाल बनाना ,उसको पैक करना, बिक्री करना आदि को कवर किया । विशेष अध्यापिका उषा लता ने टीम को गुलाल बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया । दिव्यांग बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर विशेष अध्यापक सतपाल के साथ परमजीत , अजीत तथा अन्य अध्यापकों का सहयोग रहा।

आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *