ढ़ाई साल से सुराग नहीं
महम
महम से लगभग ढ़ाई साल पहले गायब हुए 68 वर्षीय एक बुजुर्ग का सुराग नहीं मिला है। बुजुर्ग आनंद पुत्र संतराम 20 सितंबर 2019 को महम से गायब हुआ था। अंबाला कैंट निवासी सरला देवी पत्नी आनंद ने अबांला कैंट पुलिस को ही इस संबंध मंे सूचना दी है।
अंबाला पुलिस ने इस संबंध मे जीरो एफआईआर दर्ज महम पुलिस के पास सूचना भेजी है। सीटी चैकी इंचार्ज महम ने बताया कि अंबाला से प्राप्त जीरो एफआईआर के आधार पर महम पुलिस ने इस संबंध मामला दर्ज कर लिया है। तथा गुमशुदा की तलाश आरंभ कर दी है।