नेशनल तथा स्टेट हाईवे पर ग्रामीणों ने डाला डेरा था
बाजार भी रखे जा रहे हैं बंद
महम
कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर घोषित बंद के मद्देनजर महम में नेशनल तथा स्टेट हाईवे बंद हैं। बीच रास्ते ग्रामीणों ने सुबह छह बजे से ही डेरा डाल लिया था।
वाहनों की लंबी कतारें लग चुकी थी।
आंदोलनकारियों ने मनोरंजन की व्यवस्था भी कर रखी थी। गाजे-बाजे के साथ सड़कों पर डटे रहें।
महम में अधिकतर स्थानों पर बंद थी।
भैणीमहाराजपुर से लेकर खरकड़ा, मदीना, बहुअकबरपुर तक ग्रामीणों अपने-अपने गांवो में सड़क पर बैठे रहें। स्टेट हाईवे पर सीसर खास, निंदाना, बैंसी तथा लाखनमाजरा में भी जाम रहा।
नेहरा खाप के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप नेहरा ने बताया कि सुबह चार बजे से किसान आज के जाम की तैयारी कर दी थी।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews