महम में लक्ष्मी मैडिकल हॉल पर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
आरोपियों में एक नाबालिग
24सी न्यूज
12 अक्टूबर की देर शाम महम की पुरानी अनाजमंडी स्थित लक्ष्मी मैडिकल हॉल में हुई लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। तीन में से एक आरोपी नाबालिग है। नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया गया। जहां से नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। बालिग आरोपी साहिल पुत्र सतबीर निवासी गामड़ी जिला सोनीपत को रिमांड पर हासिल किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पूना घूमने जाना चाहते थे। पैसों की जरुरत थी, इसलिए उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने मैडिकल हॉल मालिक अशोक व उसके भाई महेंद्र के साथ पिस्तौल की नोक पर सात-आठ हजार रुपए की लूट की थी।