Home ब्रेकिंग न्यूज़ दशरथ कैकेयी संवाद होता है रामलीला का चुनौतीपूर्ण दृश्य-कैलाश गोयल

दशरथ कैकेयी संवाद होता है रामलीला का चुनौतीपूर्ण दृश्य-कैलाश गोयल

1999 से निभा रहे हैं लगातार दशरथ की भूमिका

पंचायती रामलीला व आदर्श रामलीला में निभाई भूमिका
24सी न्यूज, विशेष रामलीला कलाकार श्रृंखला

वैसे तो रामलीला का हर दृश्य चुनौतीपूर्ण होता है। लगातार दस से ज्यादा दिन तक चलने वाला यह नाट्य आयोजन कलाकारों के धैर्य व कौशल की पूरी परीक्षा लेता है। रामलीला के चुनौतीपूर्ण दृश्यों में एक दृश्य दशरथ कैकेयी संवाद का भी होता है। जब कैकेयी दासी मंथरा के शिकावे में आकर राजा दशरथ से श्रीराम को वन में जाने और भरत के लिए राज मांगती है, तो इस संवाद दर्शक इंतजार करते हैं। साथ ही कलाकारों के कौशल को भी परखा जाता है।
1999 से लगातार दशरथ की भूमिका निभा रहे कैलाश गोयल इस चुनौतीपूर्ण दृश्य को अत्यंत संजीदगी से निभाते हैं। वैसे तो कैलाश गोयल ने रामलीला में कई अन्य भूमिकाएं भी निभाई हैं, लेकिन इन्हें दशरथ की भूमिका के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में कर्मचारी कैलाश गोयल गायक भी अच्छे हैं।
कहते हैं कि नाट्य रामलीला में दशरथ की भूमिकामें सभी दृश्यों के दौरान दस ज्यादा गाने भी हैं। जो अलग-अलग तर्जों पर हैं, जिन्हें गाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण है।

रुठी कैकेयी को मनाते दशरथ

दस दिन तक रहा था सिर मे दर्द
कैलाश गोयल बताते हैं कि कैकेयी जब श्रीराम के लिए वनवास मांगती है तो दशरथ अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर जाते हैं। आमतौर पर इस दृश्य के लिए स्टेज पर गद्दे आदि की व्यवस्था की जाती है, ताकि दशरथ की भूमिका निभा रहे कलाकार को चोट ना लगे। एक बार स्टेज पर चोट से बचने की कोई व्यवस्था नहीं की गई, लेकिन भूमिका के भाव को बनाए रखने के लिए वो ऐसे ही गिरे जैसे पहले गिरते थे। उन्हें सिर में चोट लगी और दस तक दर्द रहा।
चिकनगुनिया में भी निभाई भूमिका
एक बार रामलीला के दिनों में उन्हें चिकनगुनिया हो गया। लेकिन दशरथ की भूमिका के प्रति उनका लगाव इस कदर था कि उन्हें चिकनगुनिया में भी यह भूमिका निभाई। कैलाश गोयल महम में एक चर्चित रामलीला कलाकार हैं।

कैलाश गोयल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

महम में 262 लोगों की आंखों की जांच हुई, 40 ने किया नेत्रदान

सेठ माईदयाल हवेली लगाया गया निशुल्क जांच शिविर आखों की जांच से बिमारियों का पता भी लगाया जाएगामहमसेठ माईदयाल...

बाबा मस्तनाथ मंदिर फरमाना में भक्ति गीतों पर झूमी महिलाएं

बहुअकबरपुर से आई महिलाओं का भक्ति दल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा महमबाबा मस्तनाथ मंदिर फरमाना में शनिवार को...

डाक्टर शारदा का निधन,पंजाब का पुत हरियाणा का बेटा बनकर रहा ताउम्र

1966 में महम आए और यहीं के होकर रह गए महम, 16 अगस्त एक समय महम के प्रतिष्ठित डाक्टर...

महम के संकट मोचन हनुमान मंदिर में चोरी, दोनों दानपात्र तोड़े

मंदिर समिति के प्रधान ने कराया मामला दर्ज महम, 8 अगस्त चोरों ने महम के वार्ड छह में...

Recent Comments

error: Content is protected !!