Home अन्य एक ही परिवार के चार बच्चे छाती पर लगा देते है अपनी...

एक ही परिवार के चार बच्चे छाती पर लगा देते है अपनी जीभ-अज़ब-गज़ब

गांव भराण में हैं ये बच्चे

24सी न्यूज
कुछ लोगों को अपने बहुत अजीब करते हुए देखा होगा। कुछ ऐसा जो सामान्य लोग या बच्चे नहीं करते। किसी घर, परिवार या गांव में इस प्रकार कोई बच्चा या व्यक्ति जाता मिल है। लेकिन एक ही घर में, एक ही परिवार में एक साथ चार बच्चे कुछ अजीब करते हुए दिखे तो यह विशेष है।

भारती

गांव भराण के सरपंच कर्ण सिंह के परिवार के चार बच्चे अपनी जीभ को छाती से लगा देते हैं। आमतौर पर किसी भी व्यक्ति की जीभ ढ़ोडी से नीचे नहीं जाती। कुछ विशेष लोग या बच्चे जीभ को छाती या नाक से लगा देते हैं, लेकिन यहां तो एक नहीं चार बच्चे एक साथ ऐसा कर रहे हैं।
सरपंच कर्ण सिंह के भाई सुनील की 13 वर्षीय बेटी गीतिका तथा 12 वर्षीय बेटा मिन्टू तथा दूसरे भाई की 13 वर्षीय बेटी भारती तथा 15 वर्षीय बेटा दीपांशु ऐसा कर कर हैं।

दीपांशु

अचानक पता चला
सरपंच कर्ण सिंह ने बताया कि बच्चे उसके पास खेलते रहते थे। उन्हें लगा कि ये बच्चे जीभ को अतिरिक्त बाहर निकाल रहे हैं। उन्होंने बच्चों से जीभ छाती से लगाने को कहा, क्योंकि ऐसा अक्सर हो नहीं पाता है। इन बच्चों ने जीभ को छाती से लगा दिया। अन्य बच्चों से भी ऐसा करवाने का प्रयास किया गया। लेकिन और बच्चे ऐसा नहीं कर पाए।

मिन्टू

दुलर्भ होता है ऐसा
डा. ओमप्रकाश चिटकारा ने बताया कि  बहुत कम लोग होते हैं जो ऐसा कर पाते हैं। और एक परिवार में एक साथ चार बच्चे ऐसा कर रहे हैं ये तो वास्तव में अज़ब-गज़ब है। डा. चिटकारा का कहना है कि बचपन में अभ्यास से कुछ लोग जीभ को अतिरिक्त बाहर निकाल सकते हैं। सभी ऐसा नहीं कर सकते। 

गीतिका

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

महम नगरपालिका में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार शिविर शुरू

दो दिवसीय शिविर में निपटाई जा रही है प्रॉपर्टी टैक्स से सम्बन्धित शिकायतें महम नगरपालिका परिसर में दो दिवसीय...

बैंडी आइस में फरमाना की बेटी हर्षिता ने दिखाए जौहर

प्रदेश की टीम जीता स्वर्ण पदक महम चौबीसी के गांव फरमाना की बेटी ने बैंडी आइस में शानदार खेल...

मोहित डाबला ने राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

बेरी झज्जर में हुई प्रतियोगिता महम चौबीसी के गांव फरमाना के मोहित डाबला ने जिला झज्जर के बेरी में...

ओलंपियाड टेस्ट में दा रॉयल सहीराम स्कूल का शानदार प्रदर्शन

72 विद्यार्थीयों ने जीते गोल्ड दा रॉयल सहीराम स्कूल महम के विद्यार्थियों ने ओलंपियाड टेस्ट शानदार प्रदर्शन किया है।...

Recent Comments

error: Content is protected !!