महम में खेत से 35 मण कपास चोरी
24सी न्यूज, महम
किसानों को सावधान रहने की जरुरत है। खेतों में कपास ना रखें। रखें तो रखवाली करें। महम में एक किसान के खेत से 35 मण कपास चुरा ली गई। किसान हवा सिंह पुत्र किकर सिंह ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है।
हवा सिंह का कहना है कि उसने अपने खेत से चुगी हुई कपास को खेत में ही बने कमरे में रख रखा था। रात को अज्ञात चोरों ने इस कपास को चुरा लिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।