72 विद्यार्थीयों ने जीते गोल्ड
दा रॉयल सहीराम स्कूल महम के विद्यार्थियों ने ओलंपियाड टेस्ट शानदार प्रदर्शन किया है। नेशनल लेवल पर होने वाले ओलंपियाड टेस्ट में स्कूल के 72 विद्यार्थीयों ने गोल्ड, 7 विद्यार्थीयों ने सिल्वर तथा 5 विद्यार्थीयों ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया है।
18 विद्यार्थियों ने तो इंग्लिश, साइंस, मैथ, तीनों विषयों में गोल्ड मेडल प्राप्त किए। विजेता विद्यार्थियों में सक्षम, मीत, दक्ष, परी ,अंशिका, लक्षिता, सिमर, रचना, गरिमा, कुलदीप, योगिता, लक्ष्य, भविष्य, लकी, साइना, श्रुति, मुकुल, रंजीत तथा सिमर आदि का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा ।
स्कूल निदेशक डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज, वीरमति बामल, वीरेंद्र बामल व प्राचार्या शीला दूहन ने विद्यार्थीयों को आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज ने विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत व लगन उतनी ही जरूरी है जितनी जीवन के लिए ऑक्सीजन जरूरी है। अतः हमें अपने लक्ष्य को निर्धारित करके चलना चाहिए, मंजिल खुद ब खुद आपके कदमों के नीचे होगी। इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews