आगामी मंगलवार को 20 मंदिरों में श्री हुनमान चालीसा पाठ का लक्ष्य
- हनुमान चालीसा प्रचार समिति महम द्वारा किया जा रहा है आयोजन
श्री हुनमान जी के भक्तों में जोश है। महम में पहली बार मंदिरों में एक साथ हनुमान चालीसा गुंजायमान हुई है। महम के 14 मंदिरों में श्री हुनमान चालीसा का पाठ हुआ। इस अनुष्ठान में 200 बार श्री हुनमान चालीसा का पाठ किया गया तथा भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह आयोजन हुनमान चालीसा प्रचार समिति महम के सौजन्य से किया गया है।
प्रचार समिति के संयोजक पवन गेरा ने बताया कि महम के भगवद्धाम मंदिर, राम मंदिर रामा क्लब, बाली विष्णु मंदिर, महाबीर मंदिर, मंदिर खारी कुई, प्राचीन मंदिर खांड की मंडी, संकट मोचन हनुमान मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, गुप्ता कॉटन फैक्ट्री मंदिर, बृज बांके बिहारी मंदिर, गीता भवन मंदिर, मनसा देवी मंदिर, शीतलपुरी मंदिर तथा हरी मंदिर में श्रद्धालुओं ने श्री हुनमान चालीसा का पाठ किया।
गेरा ने बताया कि बारिष के बावजूद श्रद्धालुओं में श्री हुनमान चालीसा पाठ के प्रति जबरदस्त उत्साह रहा। आगामी छह जून को महम के 21 मंदिरों में श्री हनुमान चालीसा का पाठ करवाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। छह जून को 400 से अधिक बार श्री हुनमान चालीसा का पाठ होगा। इसके लिए लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है। इस आयोजन के लिए कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews