बेरी झज्जर में हुई प्रतियोगिता
महम चौबीसी के गांव फरमाना के मोहित डाबला ने जिला झज्जर के बेरी में हुई राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। मोहित के सम्मान में गुरुवार को कबीर धर्मशाला महम में समारोह का आयोजन किया गया।
मोहित के पिता राजेश डाबला ने बताया कि मोहित ने 52 कि. ग्रा. भार वर्ग में भाग लिया था। मोहित अब पटना बिहार में होने वाली नेशनल वूशु प्रतियोगिता में भाग लेगा। मोहित इससे पूर्व भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुका है। मोहित सूरजभान अकेडमी महम में प्रशिक्षण ले रहा है। सम्मान समारोह में कबीर धर्मशाला के प्रधान मास्टर राजकुमार, कोच भारत तथा साथी खिलाड़ी भी उपस्थित रहे। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews