मुख्य आरोपी ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है
महम, 29 नवंबर
सन्नी सुसाइड केस में सस्पेंस अभी बाकी है। मुख्य आरोपी की अग्रिम जमानत की याचिका पर अभी सुनवाई नहीं होने की जानकारी मिली है। इस बीच सन्नी पक्ष ने भी इस केस में अपनी तरफ से वकील पेश करने का निर्णय लिया है।
जोगेंद्र गिरोत्रा ने बताया कि इस बात की पुख्ता जानकारी है कि केस की मुख्य आरोपी कनिका गिरधर ने अपनी अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। केस की सुनवाई कब होगी इस संबंध में अभी जानकारी नहीं है। गिरोत्रा ने यह भी बताया कि सन्नी पक्ष ने भी अग्रिम जमानत मामले में अपनी तरफ से वकील पेश करने का निर्णय लिया है। हाईकोर्ट के एक वरिष्ठ अधिवक्ता से इस संबंध में बात हो गई हैं। जब भी इस केस की सुनवाई होगी सन्नी पक्ष का वकील भी प्रस्तुत होगा।
गत 21 अक्टूबर को सन्नी छाबड़ा के सुसाइड करने के बाद गत सप्ताह मुख्य आरोपी कनिका गिरधर ने रोहतक अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। जिला अदालत ने कनिका की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। उसके बाद कनिका ने हाईकोर्ट का रूख किया है। जोगेंद्र गिरोत्रा ने बताया कि जिला अदालत में भी सन्नी पक्ष की ओर से वकील प्रस्तुत हुआ था।
इस बीच कनिका की वीडियो वायरल संबंधित मामला भी दर्ज किया गया है। यह मामला कनिका पक्ष की ओर से दर्ज कराया है। इस मामले में संबंधित आरोपियों को पुलिस की ओर से नोटिस प्राप्त हो चुके हैं। इस मामले में जोगेंद्र गिरोत्रा तथा भीष्म दुआ के अतिरिक्त कुछ अन्य को आरोपी बनाया गया है।
सन्नी पक्ष की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरना भी दिया गया था। पांच दिन तक महम के लघु सचिवालय में चले इस धरने को महम के एसडीएम दलबीर फौगाट ने रविवार को उठवाया था। फिलहाल इस मामले में हाईकोर्ट की ओर ही सबकी निगाहें लगी हुई हैं। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews