पूर्व प्राचार्य एवं अधिवक्ता कर्मबीर सिंह रहे मुख्यातिथि
प्राचार्य जितेंद्र गौड़ ने की अध्यक्षता
महम
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं ने स्कूल में परिसर में पौधारोपण कर देश के कारगिल शहीदों को याद किया। पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की एनसीसी विंग के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व प्राचार्य एवं अधिवक्ता कर्मबीर सिंह रहे। अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र गौड़ ने की। पौधारोपण कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की एनसीसी अधिकारी ज्योति की अगुवाई में किया गया।
इस अवसर पर छात्राओं को कारगिल युद्ध एवं इस युद्ध में हुए शहीदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। छात्राओं का बताया गया कि किस प्रकार देश के बहादुर सैनिकों ने अति विषम परिस्थितियों में कारगिल में अपने प्राणों की बाजी लगाकर मातृभूमि की रक्षा की। कार्यक्रम में छात्राओं ने कारगिल शहीदों के सम्मान में समूह गान भी प्रस्तुत किया।
विद्यालय परिसर में फलदार, छायादार तथा फूलदार पौधे रोपित किए गए। विद्यालय के कैडेट्स तथा स्टाफ सदस्यों ने पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली।
इस अवसर पर पुष्पा रानी, सीमा रानी, रीतू बाला, मंजीत, दिप्ती, रेखा, संगीता, राजेश, सुनीता, सुदेश, ज्योति व खिलेश्वर आदि उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews