नशे के खिलाफ अभियान चला कर करें ग्रामीणों को जागरुक

एएसपी हेमेंद्र मीणा ने कहा है कि गणमान्य ग्रामीण गांव में अभियान चला कर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करें। नशे के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो पुलिस को सूचित करें। नशा रोकने में पुलिस की मदद करें।

हेमेंद्र मीणा बुधवार को गांव निंदाना में नशे के खिलाफ अभियान के दौरान ग्रामीणों की एक सभा को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनावों में ईमानदार जनप्रतिनिधियों को चुनें ताकि गांव की समस्याओं का ईमानदारी से समाधान हो सके।

उन्होंने कहा कि गांवों की मुख्य गलियों और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने चाहिए। इससे अपराध रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा साइबर अपराध से बचने के लिए अपना ओटीपी नम्बर किसी को ना दें।
साइबर अपराध हो जाए तो तुरंत 1930 नम्बर पर सूचना दें।

मीणा ने ग्रामीणों से कहा कि वे आपसी रंजिश को भूल जाएं और अपने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें तभी उनका भविष्य सुधरेगा।(विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789

24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *