सिंचाई विभाग के अधिकारी भी रहे साथ
महम
नायब तहसीलदार दीपक धांगड़ ने सिंचाई विभाग के एसडीओ अशोक बंसल व जयदीप जेई के साथ दौरा कर फरमाना बादशाहपुर के लगभग 250 एकड़ कृषि भूमि पर बरसात के बाद हुए जलभराव की स्थिति का जायजा लिया।
नायब तहसीलदार ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तुरन्त प्रभाव से जल निकासी के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को हो रही परेशानी को जल्द से जल्द दूर किया जा सके। उन्होंने जरूरत के मुताबिक बिजली की मोटरें और पम्प रखवाकर महम माईनर में पानी को निकालवाने के निर्देश दिए। एसडीओ अशोक बंसल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिलवाया कि शीघ्र अति शीघ्र पम्पसैट एवं बिजली की मोटरें लगवाकर जलभराव वाले क्षेत्र का पानी निकलवाना शुरू करवाया जाएगा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने छांगा वाला तालाब से जल निकासी के लिए किए गए प्रबन्धों का जायजा भी लिया और निर्देश दिए कि इस तालाब के पानी की निकासी के लिए भी और अधिक पम्पसैट लगवाना सुनिश्चित करें।
फरमाना वासी जगबीर सिंह डायरेक्टर, प्रदीप, इन्द्र, सत्यवान, बलजीत, कृष्ण, सुरेन्द्र, कुलदीप ने जलभराव क्षेत्रों का दौरा किया।