महम पुलिस ने किया मामला दर्ज
महम
महम के वार्ड 12 में गहनें तथा नकदी चोरी की वारदात हुई है। मकान मालिक इंद्र सिंह पुत्र दिवान सिंह ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है।
इंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके घर के सदस्य कावड़ियों के पास मंदिर में गए हुए थे। घर में इंद्र सिंह ही अकेला था। सुबह लगभग तीन-चार बजे के आसपास घर के सदस्य मंदिर से आकर सो गए। सुबह देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी। सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था।
चैक किया तो सोने का एक सैट जिसमें एक अंगूठी, एक जोड़ी झूमके तथा हार शामिल था, गायब मिले। इसके अतिरिक्त अलमारी मंे रखे 2200 रुपए भी नहीं मिले।
महम पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज चोरों की तलाश आरंभ कर दी है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews