गांव सीसर में दूधिया रोशनी में खेली प्रतियोगिता
महम
गांव सीसर खास में हुई प्रथम वकील ंिसंहमार मैमोरियल शुटिंग वॉलीबाल प्रतियोगिता सोनीपत की टीम ने गोहाना की टीम को 21-16 से हराकर जीती। विजेता टीम को 21 हजार रुपए का तथा उपविजेता टीम को 11 हजार रूपए का नकद पुरस्कार दिया गया। तीसरा स्थान बलियाना की टीम ने प्राप्त किया। इस टीम को 7100 रुपए का नकद पुरस्कार मिला।
आयोजन समिति सदस्य विकास सीसर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दूधिया रोशनी मंे खेली गई इस प्रतियोगिता में कुल 35 टीमों ने भाग लिया। मुख्यातिथि समाजसेवी राजबीर ठेकेदार के पुत्र जतिन राठी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य जयभगवान सिंहमार ने किया।
इस दौरान 1600 मीटर की रेस भी करवाई गई। आयोजन में डीपीई साधु राम, डा. प्रविन्द्र कोच, रणबीर सिंहमार, राजपाल राठी, पूर्व सरपंच बुल्ली, महाबीर पीटीआई, भारत, अमित, संजय सिंहमार, नवीन, लोकेश फौजी, टोनी, अंकित, रामबीर, राहुल राठी, भोलू रेफरी, दूला उर्फ जियानंद, श्यामलाल व सुंडा समेत भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews
nice ?