गांव निंदाना में होगी शोकसभा
किसान आंदोलन के दौरान घायल होने के बाद दम तोड़ने वाले युवा किसान दीपक नेहरा की शोकसभा 18 फरवरी को उसके पैतृक गांव निंदाना में होगी। गांव निंदाना ने दीपक को किसान शहीद का दर्जा दिया है और उसका संस्कार शहीद पार्क में किया था।
दीपक गांव बैंसी व निंदाना की तरफ से टिकरी बॉर्डर पर अपने ट्रैक्टर से नि:शुल्क जरुरत की वस्तुएं पहुंचाता था। पांच फरवरी को लकड़ियां उतारते हुए वह घायल हो गया था। आठ फरवरी को दीपक ने दम तोड़ दिया था। दीपक के पिता का देहांत हो चुका है। उसका परिवार कुछ दिन पहले पास के गांव बैंसी में रहने लगा था।
शोकसभा गांव निंदाना के बीच लड़कियों वाले स्कूल के पास पंचायती स्थल पर होगी।
दीपक नेहरा के अंतिम संस्कार के दिन आठ फरवरी को 24सी न्यूज की विशेष कवरेज पढ़ने के लिए क्लिक करें-https://24cnews.in/youth-from-bainsi-nindana-died/