उनके साथ बॉबी गजराज भी थे
महमए 19 फरवरी ;इन्दु दहियाद्ध
रोहतक के सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल का महम में स्वागत हुआ। सहगल यहां क्रांति चौक पर पंहुचे थे। उनके साथ बॉबी गजराज भी थे।
राजकमल सहगल ने महम की टीम के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की तथा आवश्यक सुझाव भी दिए।
भाजपा मंडल प्रमुख सोशल मीडिया हन्नी मनचंदा ने बताया कि इस अवसर पर सत्यवीर भराण प्रधान, लवली महामंत्री, नगरपालिका उपप्रधान बसंतलाल गिरधर, प्रवीन खत्री, कपिल गिरधर, इंद्र बजाज, अमित गोयल, रमन मालिक, सचिन चराया, रमन, नीरज मलिक, राजू दुरेजा, प्रवीन, डाक्टर रमेश, विशाल टुटेजा, कृष्ण शर्मा, राहुल शर्मा, दीन दयाल, सुभाष रेलहन, विजय शर्मा,गौरव उपस्थित रहे। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews