लाखनमाजरा पुलिस ने किया मामला दर्ज
महम, 27 अक्टूबर
महम चौबीसी के गांव बैंसी के एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसने अपने दोस्तों से और अधिक शराब पीने से मना किया तो उस पर हमला किया गया। उसे बोतल, चाकू तथा लात घूंसों से चोट पहुंचाई गई।
बैंसी निवासी अनिल पुत्र धर्मपाल ने लाखनमाजरा पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह समरगोपालपुर स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। शाम को घर लौटने पर वह गांव में ही एक दुकान पर गांव के ही अपने दोस्त राजेश पुत्र बलवान तथा राजेश के दोस्त गांव के ही प्रवेश के साथ शराब पीने लग गया। कुछ देर के बाद राजेश और प्रवेश उससे और शराब पीने के लिए कहने लगे।
अनिल का कहना है कि और शराब पीने से उसने मना कर दिया। जिससे उनमें आपस में कहासुनी हो गई। वह चलने लगा तो प्रवेश ने खाली बोतल तोड़कर उसके कंधे पर मारी। इसके बाद वह भागने लगा तो राजेश ने उस पर चाकू से वार किया। वह नीचे गिर गया तो उसकी लात व घूंसों से पिटाई की।
अनिल को इलाज के लिए सामान्य अस्तपाल रोहतक ले गया है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews