वार्ड 15 से पार्षद प्रत्याशी हैं कोमल तागरा
महम
वार्ड 15 से पार्षद प्रत्याशी कोमल तागरा ने अपने वार्ड में शक्ति प्रदर्शन किया है। कोमल ने दावा किया है कि उन्हें वार्ड से भारी जनसमर्थन मिल रहा है। उनकी जीत निश्चित है।
कोमल तागरा वार्ड 15 के निवर्तमान पार्षद शंपी तागरा के भाई की पत्नी हैं। शंपी तागरा ही कोमल के चुनाव की कमान संभाले हुए हैं। इससे पूर्व शंपी की पत्नी भी यहां से पार्षद रह चुकी है। शंपी का कहना है कि उन्हें वार्डवासी लगातार इसलिए ही चुन रहे हैं कि उन्होंने वार्ड में बहुत अधिक विकास कार्य किए हैं।
शंपी का कहना है कि कहना है कि वार्ड में जनसंपर्क के दौरान उन्हें भरपूर जनसमर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि उन्हें मौका मिला तो वे आगे पहले से भी अधिक कार्य करवाएंगे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789

24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews
