राजा आली गौहर पर सरेआम पी रहे थे शराब
महम, 9 नवंबर
गांव भराण के पास राजा आली गौहर पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तीन शराबियांे को दबोचा है। ये तीनों शराबी सरेआम शराब पी रहे थे। इस संबंध में महम थाने में मामला दर्ज किया गया है।
दर्ज मामले के अनुसार ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तीन व्यक्तियों को भराण के पास राजा आली गौहर पर तीन व्यक्तियों को शराब पीते हुए देखा। तीनों के हाथों में पव्वे थे। पुलिस को देखकर आरोपियों ने जल्दी से शराब पीकर पव्वे को सड़क पर फेंक दिया।
तीनों के आरोपियों की पहचान खरकड़ निवासी जितेंद्र उर्फ जीता पुत्र चांद, निंदाना निवासी अजय पुत्र नरेश तथा टिटोली निवासी मनजीत उर्फ मोनू के रूप में हुई है। तीनों की डाक्टरी जांच करवाई गई। डाक्टरी जांच में भी इनके शराब पीए होने की पुष्टि हुई है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews