मोखरा मे हरज्ञान ठेकेदार ने सीएमओ अनिल बिरला को दिए मास्क व सैनेटाइजर

महम
जजपा नेता हरज्ञान ठेकेदार द्वारा मोखरा में मास्क व सेनीटाइजर वितरित किए गए। उन्होंने गांव की पीएचसी में मास्क व सेनीटाइजर की खेप सीएमओ अनिल बिरला को सौंपी। उन्होंने कहा कि इसी तरह हर गांव में सहायता सामग्री वितरित की जाएगी। मोखरा गांव से इसकी शुरूआत हो चुकी है। जजपा नेता ने कहा कि इस महामारी में जिन लोगों को हमने खोया है उनकी क्षति पूर्ति नही हो सकती। उनकी कमी हमें सदा खलती रहेगी। उनका मानना था कि महामारी की पहली कोरोना लहर में लोगों ने गांव में बंद लगाकर कुछ हद तक कंट्रोल कर लिया था। लेकिन दूसरी लहर इस तरह बरबाद कर देगी इसका अहसास किसी को भी नहीं था।
वैक्सीन जरूरी
जजपा नेता हरज्ञान मोखरा ने कहा कि जिस तरह बाइक सवार की हेलमेट रक्षा करता है । इसी प्रकार वैक्सीन भी हमारी इसी तरह रक्षा करता है। हमें अपना खुद का ख्याल रखना है । उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। लोगों को जांच करानी चाहिए तथा वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए।24c न्यूज/ इंदू दहिया

अगर आपके पास है कोई ऐसी सूचना जिसे आप 24c न्यूज पर पोस्ट करवाना चाहते हैं, तो व्हाटसेप नम्बर 8053257789 पर भेज सकते हैं। या सीधी काॅल करके बता सकते हैं।

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *