उत्तर प्रदेश की थी महम के गोयतपाना के युवक की पत्नी
महम
महम के गोयत पाना से रहस्यमय परिस्थितियों में एक विवाहिता गायब हो गई। गोयत पाना निवासी बीरु पुत्र लीला राम की शादी 29 सितंबर 2021 को उत्तर प्रदेश के जिला अम्बेडकर नगर के गांव खतीमपुर की रिमा पुत्री त्रिवेणी से हुई थी।
बीरु ने महम पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह बुधवार की सुबह किसी काम से घर से बाहर गया था। वापिस आया तो उसकी पत्नी घर से गायब थी। बीरु का कहना है कि रीमा अपने साथ दो लाख रुपए, उसके गहने दो जोड़ी चांदी की पाजेब, एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी, पांच अंगूठी चांदी की तथा सोने की बालियां भी ले गई। बीरु का यह भी कहना है कि उसकी पत्नी तीन महीनें की गर्भवती भी थी।
बीरु का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को हर संभव ठिकाने पर तलाश कर लिया है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर, आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है। (एफआईआर)
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews