चकबंदी में त्रुटियों के शिकायतों को लेकर धरने पर बैठे हैं निंदाना के किसान
महम
सेवानिवृत कर्मचारी संघ ने निंदाना के किसानों को अपना समर्थन दिया है। निंदाना के किसान गांव में हुई चकबंदी के विरोध में गत कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। सेवानिवृत कर्मचारियों ने कहा है कि किसानों की मांग जायज है। वे इस मामले में आंदोलनरत किसानों के साथ हैं। इस मुद्दे पर किसान जो भी निर्णय लेंगे वे साथ रहेंगे।
निंदाना में आंदोलनरत किसानों से मिलने वाले किसानों में राज्य उपप्रधान सूरजकौर अहलावत, रोहतक से संघ के सहसचिव खेमचंद गहलावत, जिला सचिव ओमप्रकाश काद्यान लाखनमाजरा, ब्लाक प्रधान रघुबीर सिंह, राजबीर फौगाट, जसवंत सिंह, राजरानी, जगपाल सांगवान व राय सिंह नहरा आदि शामिल थे। (विज्ञप्ति)
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews