सोमवार की देर शाम हुई थी लूट की वारदात
24सी न्यूज
महम में सोमवार की देर शाम लक्ष्मी मैडिकल हॉल पर लूट की वारदात हो गई। पुरानी अनाजमंडी स्थित मेन बाजार में स्थित इस दुकान पर दुकान मालिक अशोक नारंग व उसका भाई बैठे थे। इस लूट का खुलासा भी पुलिस शीघ्र ही कर सकती है।
अशोक नारंग ने बताया कि तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए। उन्होंने उसे उसके भाई को पिस्तौल दिखाई। उन्हें नहीं पता पिस्तौल असली थी या नकली। दोनों भाइयों से फोन लेकर लूटेरों ने सिम तोड़ दिए। उसके बाद उनसे पैसे व दुकान से दवाइयां लूट कर फरार हो गए।