धज्जाराम गोयत की प्रधानता वाली पंचायत के प्रतिनिधि मिले तहसीलदार से
24 सी न्यूज
सोशल मीडिया पर हुई बहस तथा उससे उपजे विवाद में महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे को शामिल किए जाने के मामले को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने रोष व्यक्त किया है। धज्जा राम गोयत की प्रधानता वाली चौबीसी सर्वखाप पंचायत ने इस मुद्दे पर मंगलवार को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है तथा इस मामले में कार्रवाई की मांग है।
ज्ञापन दिए जाने से पूर्व प्रधान धज्जा राम की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया। पंचायत ने कहा है कि चबूतरा सामाजिक परंपराओं का प्रतीक है। यहां बड़े-बड़े विवादों के फैंसले हुए हैं। यह चबूतरा भाईचारे का प्रतीक है।
पंचायत प्रतिनिधियों में बलंभा तपा प्रधान भीम सिंह, निंदाना तपा प्रधान चांद सिंह राठी, लाखनमाजरा तपा प्रधान बलबीर सिंह राठी, मुढ़ाल तपा प्रधान वजीर सिंह, मुख्य सलाहाकार हरिओम सिवाच के अतिरिक्त मांगे राठी, पवन कुमार राजबीर उर्फ काला बलंभा तथा पूर्व राठी आदि शामिल थे।