एक दीप ऐसा भी जलाएं
आज दीपावाली है, प्रकाश पर्व। प्रकाश की अनुपस्थिति ही अंधकार का अस्तित्व है। अपने घरों को सजाएं। मिठाइयां बांटे। अपने-अपने विधि विधान से पूजा अर्जना करें।
हम अपने भीतर राग द्वेष, ईष्या, लोभ, क्रोध जैसे अनेकों बुराइयों का अंधकार भर लेते हैं। एक दीपक ऐसा भी जलाएं जो हमारें भीतर के इस अंधकार को मिटाएं।
संकल्प लें कि हर दिन कम से कम एक अच्छा काम जरुर करेंगे। रात को सोने से पहले एक बार यह विश्लेषण जरुर करें कि आज कुछ गलत तो नहीं हो गया। सुबह उठते ही एक और दिन देने के लिए भगवान का शुक्रिया करें और कहें कि ‘सब अच्छे हैं।’
आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि हो। जीवन फिर से सामान्य हो। इसी कामना के साथ 24सी न्यूज की ओर से आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

Download 24C News app : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews