दीपावली की दी शुभकामनाएं
पूर्व मंत्री एवं महम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी ने कहा है कि दीपावली अज्ञान से ज्ञान और अंधेरे से प्रकाश की और ले जाने वाला त्यौहार है। यह त्यौहार आप सबके जीवन में खुशियां, सुख और समृद्धि लाए तथा जीवन फिर से सामान्य होने लगे।इस बार की दीपावली विशेष हालातों में मनाई जा रही है। आप सावधानीपूर्वक अपना तथा अपनों का ख्याल रखते हुए त्यौहार को मनाएं।
उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर भी काफी बढ़ा हुआ है।ऐसे में प्रदूषण को भी कम करने में अपना योगदान दें। दीपावली पर हर रोज कम से कम एक काम सकारात्मक करने का जरुर प्रयास करें। आपसी भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प ले। यह त्यौहार सकारात्मक ऊर्जा का त्यौहार है, इसलिए यदि कोई आपसे रूठा है , तो उसे मनाने की खुद पहल करें। किसी भी प्रकार के मतभेद को खत्म कर एक मिलजुल कर भाईचारे के साथ रहने का संकल्प लें।
महम विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है, मेरी तरफ से आपसबको दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
Download 24C News app : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews