कहा हलके की पगड़ी नहीं झूकने दूंगा
विधायक बलराज कुंडू ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ महम दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह में विधायक को कृषि कानूनों के विरुद्ध विधानसभा में आवाज उठाने के लिए पगड़ी, गदा तथा हुक्का भेंट किया गया।
समारोह में बड़ी स्क्रीन पर विधायक कुंडू द्वारा विधानसभा सत्र में उठाये गए मुद्दों को भी दिखाया गया। कुंडू ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कहा कि वे जनता के हितों के लिए हमेशा काम करते रहेंगे। उन्होंने सभी के लिए मंगलकामनाएं की तथा महम हलके सहित समस्त हरियाणा के लिए खुशहाली की प्रार्थना की।
Download 24C News app : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews