आल इंडिया पुलिस साइकिल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल विजेता अमित अहलावत का किया सम्मान
आम आदमी पार्टी नेता विकास नहरा ने बारिश व ओलावृष्टि से किसान और मज़दूर को हुए भारी नुक़सान की भरपाई की सरकार से मांग की है। विकास नहरा रविवार को महम विधानसभा के गांव गिरावड, अजायब, बैंसी, बलम्भा,भरान तथा सिसर में किसानों से मिले तथा फसलों में हुए नुक़सान की जानकारी ली। विकास नहरा ने कहा किसान को मुआवजा देने को लेकर सरकार की मंशा ठीक नहीं है। सरकार पराली जलाने पर तो ड्रोन और सेटेलाइट से देख कर किसानों पर मुकद्दमे दर्ज करती है। सरकार अब ड्रोन और सैटेलाइट से ओलावृष्टि और बारिश के नुक़सान का पता नहीं लगा सकती क्या?
हरियाणा की बीजेपी सरकार को पंजाब में चल रही आम आदमी पार्टी की सरकार से सीख लेनी चाहिए। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के किसानों को 6 अप्रैल तक मुआवज़ा देने का एलान किया है। उन्होंने आल इंडिया पुलिस साइकिल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल विजेता बल्मभा के अमित अहलावत का किया सम्मान भी किया।
विकास नहरा कई जगह जलपाल कार्यक्रमों के अतिरिक्त सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews