रेवाड़ी में किसकी छत्रछाया में चित्रकला को प्रोत्साहन मिला था?
1. रेवाड़ी में किसकी छत्रछाया में चित्रकला को प्रोत्साहन मिला था?
(a) रावों की
(b) राजपूतों की
(c) मुगलों की
(d) परमारों की
2. निम्न में कौन सा एक नृत्य नहीं है ?
(a) फाग
(b) बीन बांसुरी
(c) धमाल
(d) डुरु
3. केंद्रीय चावल अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?
(a) मुम्बई
(b) कटक
(c) जालांधर
(d) करनाल
4. ’साथिया’ किस राज्य की प्रमुख लोककला है?
(a) गुजराज
(b) राजस्थान
(c) उत्तरप्रदेश
(d) महाराष्ट्र
5. ’दा वाल’ किस भारतीय बल्लेबाज को कहा जाता है ?
(a) चेतेश्वर पुजारा
(b) सुनील गावस्कर
(c) राहुल द्राविड़
(d) यशपाल शर्मा
source-समाचार पत्र व सामान्य ज्ञान पुस्तकें आदि
Answer Key: 1(a). 2(d). 3(b). 4(a).5(c)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी