मां और भाई ने ही हत्या कर घर में ही दबा दिया था शव
महम
सैमाण के कर्मपाल उर्फ राहुल के क्षत-विक्षत शव का सोमवार की देरशाम अंतिम संस्कार कर दिया गया। राहुल के शव को रविवार को दोपहर बाद उसके ही घर के स्टोर रूम से खोदकर निकाला गया था। उसकी ही मां सुनीता तथा छोटे भाई पर लगभग दो महीनें पहले उसकी हत्या किए जाने का आरोप है।
हत्या के बाद शव को घर में ही दबा दिया गया था। सुनीता व विकास की निशानदेही पर ही शव को निकाला गया था। गांव से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को देरशाम लगभग 9.30 बजे राहुल के अस्थिपिंजर को एक पोटली मंे लाया गया तथा उसका अंितम संस्कार किया गया।
शव जमीन से निकालने के बाद पोस्टमार्टम तथा अन्य जांच के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया गया था। पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई पूरी होने के बाद अस्थिपिंजर को परिजनों को सौंपा गया था।
दो महीनें से भी अधिक समय तक जमीन में दबा होने के कारण शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था।
राहुल के हत्या के आरोप में राहुल की मां तथा भाई को गिरफ्तार कर लिया गया था। वे फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस आरोपियेां से पुछताछ कर रही है।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews