हाथरस गैंगरेप की महम में भी कड़ी निंदा की गई
24सी न्यूज, महम
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना की महम में भी कड़ी निंदा की गई है। सभी आरोपियों को शीघ्र फांसी की सजा की मांग की गई है। इस संबंध में गुरुवार की सुबह एसडीएम महम को ज्ञापन भी दिया जाएगा।
मामले को लेकर महम के वार्ड तीन स्थित वाल्मीकि आश्रम में एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता वाल्मीकि समाज महम चौबीसी के प्रधान भीम सिंह बिडलान ने की। बैठक में अंबेडकर हितकारी संगठन के प्रधान अनिल बिन्टू भी उपस्थित रहे। बैठक में मांग की गई कि बलात्कार से संबंधित मामलों के लिए अति कठोर कानून बनाया जाना चाहिए। ज्ञापन देने के लिए वाल्मीकि आश्रम से ही एसडीएम कार्यालय तक जाएंगे।
इस अवसर पर बादल, मान वाल्मीकि, संजू धानक, समीर बिडलान, सुनील अठवाल, अशोक सरोहा, अक्षय बाल्मीकि, राजेश कुमार, जयपाल फौजी, सुभाष वाल्मीकि व सोनू चोपड़ा आदि भी उपस्थित रहेे।