टिटौली की मायादेवी ने पाया दूसरा स्थान
24सी न्यूज, महम
महिला एवं बाल विकास विभाग चिड़ी स्थित लाखनमाजरा द्वारा पोषण माह के समापन के अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास अधिकारी वैशाली ने की।
लाखनमाजरा की निर्मला प्रतियोगिता की विजेता रही। टिटौली की मायादेवी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर चांदी की रेणू रही। सभी प्रतिभागियों को सान्तवना पुरस्कार दिए गए।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी वैशाली ने बच्चों में पोषण से संबंधित स्तर तथा पौष्टिक आहार से संबंधित जानकारियां दी। उन्होंने इस संबंध में महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में पोषण शपथ ली गई तथा पोषण गान गया। इस अवसर पर पंच सुनीता, सुपरवाइजर मीनाक्षी, पूनम व रसना दहिया भी उपस्थित रही।