प्रदीप सारसर बने यूनियन के प्रधान
हरियाणा पावर कारपोरेशन एससी/बीसी यूनियन की सब यूनिट महम का द्विवार्षिक चुनाव पावर हाउस महम में शनिवार को विजय रंगा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
ये चुने गए पदाधिकारी
सर्वसम्मति से हुए इस चुनाव में प्रदीप सारसर को प्रधान चुना गया है।ईश्वर सिंह एफएम को उपप्रधान तथा बिजेंद्र को सचिव चुना गया है।
सदानन्द को सहसचिव तथा बिजेंद्र कुमार को कैशियर चुना गया है। जबकि राजेंद्र सिंह तथा जयबीर को संगठकर्ता चुना गया है।
ये रहे मौजूद
चुनाव केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुख्य संगठनकर्ता संतराम सिंधु, संगठन सचिव अशोक कुमार, तथा सर्कल सचिव बिजेंद्र भाटिया की देखरेख में हुआ। नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद तथा गोपनीयता की शपथ भी दिलवाई गई।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews