सांस्कृतिक गतिविधियों में स्वर्ण पदक तथा फुटबॉल में रजत पदक प्राप्त किया
महम, 1 नवंबर
दा रॉयल स्कूल महम के विद्यार्थियों में स्टूडेंट्स ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है। इन खेलों का आयोजन स्टूडेंट्स ओलंपिक एसोशिएसन के सौजन्य से 28 से 30 अक्टूबर तक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब में किया गया। इन खेलों में दा रॉयल स्कूल महम केविद्यार्थियों ने सांस्कृतिक गतिविधियों में स्वर्ण पदक तथा फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर-12 आयु वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया।
स्कूल में प्रबंधक प्रदीप भारद्वाज तथा प्राचार्या शीला दुहन ने बताया कि मंगलवार को स्कूल पहुंचने पर विजेता विद्यार्थियों का स्वागत किया गया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। स्वर्ण पदक विजेता टीम में भूमि, युक्ति, पुष्पा, निधि, राधिका, हितांशी, मिश्का, नियति, दीपिका, खुशी, तनिषा, श्रुति, काफी, कामना, अंजलि, शिखर, मनजीत, अमन, पावनी तथा विपुल शामिल थे। जबकि रजत पदक विजेता फुटबॉल टीम में सोमबीर, वीर, अंकित, अजय, हार्दिक, जतिन, दीपेश, तुषार, अनुराग, गगन, सचिन, सावन, शेखर, रोहित, मनीष, गौरव, अंकित, कार्तिक तथा हिमांशु शामिल थे। टीम के कोच सुरनजीत देब्बारमा थे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews