नेहरा खाप के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप नेहरा निन्दाना के संयोजन में लगा शिविर
अजायब गांव मे निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप काआयोजन किया गया। कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने रोगियों की जांच की। इस मेडिकल कैम्प के आयोजक नेहरा खाप के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप नेहरा निन्दाना ने बताया कि रोहतक के पोजीट्रन मल्टी स्पेशलिस्ट व कैंसर केयर होस्पिटल द्वारा यह फ्री कैंप लगाया गया। जिसमे सभी प्रकार के रोगों का चैकअप किया गया व मुफ्त दवाई दी गई। इस कैम्प मे लगभग 400 ग्रामीणों के स्वस्थ की जांच की गई।
संदीप नेहरा ने बताया कि कैम्प सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक अजायब गांव की आध पाना चौपाल मे लगाया गया। संदीप नेहरा ने कहा कि आज लोगों में खानपान की वजह से बहुत सी बीमारी पनप रही हैं।
इस अवसर पर विशेष सहयोग गुरूकुल अकेडमी संचालक पवन राठी, जयवीर सरपंच, डॉक्टर आशुतोष
डॉक्टर विकास,डॉक्टर विशाल व नर्सिंग स्टाफ प्रदीप, कविता, मनीष, सोनू, रोहित व अमरदीप आदि का रहा। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews